After planting

यदि आप अच्छी तरह से पौधों को पानी देते हैं तो आने वाले सालों में पौधा पूर्ण से स्थापित होकर पानी की कम मात्रा में भी अच्छी तरह फल फूल सकते हैं।
Watering methods
पौधे लगाना आसान होता हैं, लेकिन उनको समय-समय पर पानी देना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं, इसलिए हम आपको कुछ टिप्स बताएँगे, जिससे आपको मालूम पड़े कि अपने लगाए पौधे को कब पानी देना हैं और कब नहीं –
पेड़ लगाकर, पौधे की जड़ को मिट्टी से ढक उसको पानी दे।
पेड़ लगाने के दो सप्ताह के बाद, मौसम के अनुसार पानी दें, यदि बारिश का मौसम हैं तो बार-बार पानी न दें।
इसके अलावा और कई महत्वपूर्ण बिंदु भी हैं जैसे कि:
पौधे लगाने के पहले महीने में आपको गर्म व ठंडे मौसम के अनुसार पौधों को पानी देने की आवृत्ति को बढ़ा सकते हैं।
आने वाले महीने में यदि पौधों में सूखने के लक्षण उत्पन्न होते हैं या मिट्टी की ऊपरी सतह से दो या तीन इंच नीचे मिट्टी शुष्क हैं, तब पानी देना आवश्यक हैं।
दूसरे साल में पौधे के जड़ तंत्र विकसित हो जाते हैं, फिर सप्ताह में एक या दो बार पानी दें। यदि आप अच्छी तरह से पौधे को पानी देते हैं तो आने वाले सालों में पौधा पूर्ण रूप से स्थापित होकर पानी की कम मात्रा में भी अच्छी तरह फल फूल सकता हैं।
अगर आपने ऐसी पादप प्रजाति का चयन किया हैं जिसके लिए पानी सीमान्तकारी कारक की तरह काम कर रहा हे, उस परिस्थिति में आप सही मात्रा एवं अंतराल में पानी दे कर पादप की वृद्धि को नियमित रख सकते हैं। यदि आप सीमान्तकारी कारकों के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हे तो इस लिंक पर क्लिक कीजिये।