jagruk nagrik3

10 लाख वृक्ष उदयपुर के नागरिकों द्वारा, उदयपुर के नागरिकों के लिए एक परियोजना है। 10 लाख वृक्ष सिर्फ वृक्षारोपण की परियोजना नहीं है। हम चाहतें हैं कि समाज ऐसा बने कि सब एक दूसरे का ध्यान रखें, एक दूसरे की मुश्किलें सुनें और समझें फिर मदद करें। यह पहल उदयपुर के भविष्य में एक बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है। यदि सारा समुदाय एक जुट हो जाए तो उदयपुर और ज्यादा हरा भरा हो जायेगा। हम मानते हैं कि पर्यावरण और मनुष्य एक सम्पूर्ण इकाई के ही दो हिस्से है। यह भाव 10 लाख वृक्ष का एक स्रोत है, और यह परियोजना एक उत्प्रेरक है।
यह एक कोशिश है कि लोग अपने आस पास के इलाके से सचेत रहें और उसकी जिम्मेदारी लें। हम में से प्रत्येक पौधों को न केवल लगा कर वृक्ष बनने तक उनकी देख रेख करके अपना योगदान दे सकता है। इसके अलावा सूचनाओं के आदान प्रदान से भी हम मदद दे सकते है ।