Media

१० लाख वृक्ष में जब वृक्षारोपण का कार्य प्रारम्भ हुआ, अधिकांश जन पौधे लगाने में लगे हुए थे। समुदाय के कुछ लोग पौधे नहीं लगा रहे थे लेकिन फिर भी वे 10 लाख वृक्ष कार्यक्रम में अपना योगदान दें रहे थे। आप सोच रहे होंगे की 10 लाख वृक्ष कार्यक्रम में पौधे लगाए बिना कैसे मदद की जा सकती है?
जन सामान्य को कार्यक्रम के बारे में पता हो, उन तक यह जानकारी पहुंचे व इस कार्य की ओर उनका मानस बढ़े, अपने आप में बड़ा काम था। हमारी मीडिया टीम यही काम कर रही थी (और आज भी कर रही है) व 10 लाख वृक्ष कार्यक्रम में स्वयंसेवक की भूमिका निभा रहा है। यह काम उदयपुर के संचार माध्यमों ने भी किया। यें वे लोग है जिन्होंने उदयपुर के लोगों द्वारा किया गया काम, संचार के माध्यम से उदयपुर के कोने-कोने तक पहुँचाया।
Radio City 91.9 FM, Udaipur Times और संचार माध्यमों को 10 लाख वृक्ष टीम की ओर से धन्यवाद।