Before planting

क्या आपके साथ कभी ऐसा होता हैं कि आप काम शुरू करते हैं, और फिर रुक कर सोचते हैं कि आएगी कैसे बढूं ? मेरे साथ तो ऐसा काफी बार होता हैं।
Digging pits
मेरे साथ ऐसा बहुत होता हैं – मैं काम शुरू करती हूँ, रुक कर सोचना पड़ता हैं कि आगे कैसे बढूं। हो सकता हैं कि आपके साथ भी ऐसा हुआ हो कि पौधे लगाने से पहले यह सोचना पड़ा हो कि पौधे लगाने के लिये गड्ढे की खुदाई कैसे करें, या गड्ढे की चौड़ाई या गहराई क्या होनी चाहिये।
मत सोचिये,हम आपके ऐसे सवाल के जवाब देने वाले हैं।
जी हाँ, किसी आम पौधे के लिए जो लम्बाई में एक से दो फुट का हो उसको लगाने के लिए चुनी गई भूमि को अच्छे से साफ़ करें। फिर 30cm*30cm चौड़ाई और 30cm गहराई का गड्ढा खोदना होता हैं और यह भी देखना होगा कि मिट्टी और उर्वरक को भरने के बाद पौधे की जड़े मुड़े नहीं।इसके अतिरिक्त अब आपको यह भी सोचना होगा कि प्रत्येक पौधे के बीच का फासला कैसा हो कि दोनों पौधे अपने पूर्ण प्राकृतिक रूप में स्थापित हो पाये।