During planting

क्या आपने अभी नया-नया पौधा लगाया हैं? उसे पानी देना न भूले !
पौधे का रोपण:
पौधे को रोपने से पहले कुछ चीजों पर विचार करना व पेड़ की लम्बाई-चौढ़ाई का ज्ञान होना चाहिये। इसकी जानकारी से हम गड्ढे की गहराई, मिट्टी की मात्रा, आदि का अन्दाज़ लगा सकतें हैं।
आगे बताये सुझाव, ३०-४५ cm पौधे के लिये उपर्युक्त है। अगर आपका पौधा, इससे बड़ा है, आप proportion मे, सब बढ़ा सकतें हैं।
30 सेमी X 30 सेमी लम्बाई, चौड़ाई एवं 30 सेमी गहराई का गड्ढा खोदे
सावधानी रखते हुए पॉलीथिन को हटाए जिससे पौधा के आस पास की मिट्टी बनी रहे। यह बहुत आवश्यक है, मिट्टी में मिश्रित किटांडू पौधे को बड़े होने में बहुत मद्द करतें हैं।
पौधे को लंबवत स्थिति में गड्ढे में रखें। रखते समय यह ध्यान रखें कि जहाँ पौधे की जड़ व तना मिलतें हैं, वह हिस्सा, गढ्ढे के ऊपरी हिस्से से मिलता हुआ हो।
पौधे के जड़ों वाले सम्पूर्ण भाग को गड्ढे के अंदर रखें।
पौधे को एक हाथ से पकड़े और दूसरे हाथ से मिट्टी और उसी मात्रा में उर्वरक को गड्ढे के तल तक डालें। मिट्टी, पौधे का तना जहाँ शुरू होता है, उसके थोड़ा ऊपर तक भरें,
पौधे के रोपण के बाद पैर की सहायता से मिट्टी और उर्वरक के मिश्रण को दबाए और गड्ढे के आस पास घेरा (मेड़) भी बनाए।
पौधे को पानी दें।