Educational institutes

हमारा कार्यक्रम 10 लाख वृक्ष अपनी प्रारंभिक स्थिति में था और जन सामान्य तक पहुँचने की कोशिश कर रहा था। देश जब वैश्विक महामारी से गुजर रहा था तब शिक्षकों का विचार बच्चो के भविष्य के संरक्षण की ओर गया। उसी विचार में था एक प्रश्न। क्या हम उदयपुर के पर्यावरण को संजोये बिना बच्चो के भविष्य को सन्जो सकते हैं? यह वही समय था जब लोग 10 लाख वृक्ष कार्यक्रम के बारे में जानने लगे थे।
जब कार्यक्रम के विषय में जानकारी समर्पित शिक्षकों तक पहुँची तब उन्होंने कार्यक्रम से जुड़कर ना ही केवल पौधे लगाए पर उनकी देखभाल का निश्चय भी लिया। अब वह उनकी देखभाल करके उदयपुर के प्रति अपनी अहम ज़िम्मेदारी को पूरा कर रहे हैं।
इस समय विद्यालयों और महाविद्यालयों ने अपने परिसर में 1979 पौधे लगाये और उनकी देखभाल कर रहे हैं ।