People Project 9

“लोगों के लिये, लोगों के द्वारा”
10 लाख वृक्ष सुनते ही आपको कब, कैसे, कहाँ और क्यों जैसे प्रश्नों का सामना करना पड़ा होगा। प्रश्नों का घेरा हो भी क्यों नहीं,ये नया जो हैं सबके लिए।
आपके मन में चल रहे सवालों के उत्त्तर हम शायद दे सकते है क्योंकि इन्ही प्रश्नों ने हमें भी घेर रखा था, चलिये आपको बताते हैं, इसके बारे में। 10 लाख वृक्ष कार्यक्रम के विचार को जनवरी, 2020 में रूपांतरित किया गया।
इसका उद्देश्य उदयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में 5 वर्ष में 10 लाख पौधे लगाने का हैं। इस उद्देश्य में एक बड़ा और दिलचस्प उद्देश्य छिपा हैं। यह एक ऐसा कार्यक्रम हैं, जो ‘लोगों के लिये,लोगों के द्वारा’ अवधारणा पर आधारित पर है। इस कार्यक्रम का बड़ा और दिलचस्प उद्देश्य हमारे द्वारा एक ऐसे मजबूत समुदाय का सृजन करना हैं,जिसमें लोग एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये 10 लाख वृक्ष कार्यरत हैं।