volunteering 13

यह कहते हैं कि कोई भी अभियान तभी सफल होता हैं, जब समुदाय की उसमें भागीदारिता होती हैं।
चलिये उदयपुर के कुछ सामुदायिक अभियान की बात करते हैं –जहाँ जलकुंभीहटाने जैसा अभियान शुरू किया गया था
और साथ ही गुलाब बाग़ की सुरक्षा के लिये समुदाय के सदस्यों ने ही पहल की थी। इस तरह कई उदाहरण मिल सकते है।
जड़ो को जोड़ना – यही अभियान या आन्दोलन का मुख्य चरण होता हैं।
10 लाख वृक्ष कार्यक्रम में समुदाय सबसे महत्वपूर्ण जड़ हैं,
जिसके आधार पर हम कार्यक्रम को ऊंचाइयों तक पंहुचा सकते हैं।कार्यक्रम लोगों को एक मंच प्रदान करता हैं, जिससे लोग आपस में जुड़ सके और कार्यक्रम से भी जुड़ कर उसको आगे पहुंचाने में अपना योगदान दें।
समुदाय द्वारा स्वेच्छा से किये गए कार्य कई आकार और रूप ले सकते हैं। हमारी कम्पनियाँ वृक्षारोपण अभियान चला सकती हैं जिसमें हम भाग ले सकते हैं।
वैकल्पिक रूप से, हम अपनी कॉलोनी के निवासियों के साथ स्थानीय पार्कों और आस पास की हरियाली को बनाए रखने के लिए काम करना चुन सकते हैं। हमारी कॉलोनियों में सड़क के किनारे पेड़ लगाकर, राहगीरों और पार्क किए गए वाहनों को छाया प्रदान की जा सकती हैं।
बच्चे अपने स्कूलों में वृक्षों का रोपण व देखभाल करके भी भाग ले सकते हैं। इतना ही नहीं, वे अपने परिवारों को भी उनके साथ पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।