- Home
- Projects
- 10 Lakh vriksh
- How
- Planting
क्या आपको पता हैं कि पौधों को लगाने के लिये कई बिंदु होते हैं?
वैसे तो हम सभी ही पौधों का रोपण करते हैं लेकिन क्या हम पौधा रोपण की किसी सही विधि का प्रयोग करते हैं? शायद नहीं, सामान्यतः हमारे दिमाग में केवल पौधा लगाना ही होता हैं। क्या आपको पता हैं कि पौधों को लगाने के लिये कई ऐसे बिंदु होते हैं, जिनका पालन करना ज़रूरी तो नहीं हैं लेकिन ध्यान रखने पर पौधों को पेड़ बनाने में मदद करता हैं। आइये जानते हैं उन महत्वपूर्ण बिंदुओं को-
आपको पेड़ लगाने के लिये पर्याप्त लंबाई और गहराई का गड्ढा खोदना होता हैं।
पेड़ को पॉलिथीन से, आपको इस प्रकार से हटाना हैं कि पेड़ को नुक्सान ना हो व जो उसकी जड़ो की आस-पास की मिट्टी हैं, वह बिखर ना जाए।
जहा पौधे का तना और उसकी जड़ मिलती हैं, वह हिस्सा खड्डे के ऊपरी भाग से एक इंच नीचे होना चाहिए। आपको एक हाथ से पेड़ पकड़कर, दूसरे हाथ से मिट्टी व उर्वरक को गड्ढे में ढकना होगा। मिट्टी और उर्वरक को सही प्रकार से मिलाने के बाद, आप गड्ढे के आस-पास घेरा बना सकते हैं।
आप पौधा रोपण के अंतिम चरण में पौधे को पानी दे सकते हैं।

